#vikasdivyakirti

Raj U
9 Views · 2 months ago

To follow on Instagram, visit : https://www.instagram.com/divyakirti.vikas


प्रिय साथियो,

हम सब नए वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। आगामी वर्ष आपके लिये और अधिक सफल व सार्थक हो, कृपया मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करें!

इस सप्ताह ज़्यादातर समय दिल्ली से बाहर होने के कारण मैं दर्शन पर अगली चर्चा नहीं कर पाया। इसलिये दर्शन पर अगली बातचीत कुछ दिन बाद करेंगे।

कुछ दिन पहले मैं दृष्टि के कुछ बच्चों की क्लास ले रहा था। बीच में थोड़ी चर्चा इस विषय पर भी हुई कि जीवन में सफ़ल होने के लिये किन क्षमताओं की ज़रूरत पड़ती है और उन्हें कैसे अर्जित किया जा सकता है? बाद में मुझे लगा कि चर्चा का उतना हिस्सा हर किसी के लिये उपयोगी हो सकता है।

तो इस सप्ताह यही चर्चा आपके साथ शेयर करता हूँ। उम्मीद है कि आपको आनंद भी आएगा और कुछ उपयोगी सूत्र भी मिलेंगे!

नए साल की अग्रिम शुभकामनाएँ,
विकास दिव्यकीर्ति

#vikasdivyakirti #successmantra

Raj U
8 Views · 2 months ago

To follow on Instagram, visit : https://www.instagram.com/divyakirti.vikas


प्रिय साथियो,

एक नागरिक के रूप में हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम संवादपरक और विवेकशील समाज के निर्माण में योगदान दें। इसलिये यह आवश्यक ही है कि हम विचारों के वैविध्य के प्रति सहिष्णु हों, तथ्यों की पड़ताल करने में सक्षम हों और बिना किसी पूर्वाग्रह के विषय के प्रति जिज्ञासा रखते हों।

प्रस्तुत वीडियो में मैं इसी विषय पर अपनी बात रख रहा हूँ। चर्चा के केंद्र में यही है कि किसी विषय पर ठोस और प्रामाणिक राय बनाने की क्या कसौटियॉं हो सकती हैं और कैसे अतिरेकी सूचनाओं से घिरे होकर भी संतुलित समझ विकसित की जा सकती है।

मुझे उम्मीद है कि यह चर्चा आपके लिये उपयोगी साबित होगी। आइये संवाद के रास्ते समाज को रचनात्मक और वैचारिक रूप से समृद्ध बनाते हैं।

#vikasdivyakirti #drvikasdivyakirti #vikassir