close

safal show

#successmantra

Raj U
12 Visualizações · 6 meses atrás

To follow on Instagram, visit : https://www.instagram.com/divyakirti.vikas


प्रिय साथियो,

हम सब नए वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। आगामी वर्ष आपके लिये और अधिक सफल व सार्थक हो, कृपया मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करें!

इस सप्ताह ज़्यादातर समय दिल्ली से बाहर होने के कारण मैं दर्शन पर अगली चर्चा नहीं कर पाया। इसलिये दर्शन पर अगली बातचीत कुछ दिन बाद करेंगे।

कुछ दिन पहले मैं दृष्टि के कुछ बच्चों की क्लास ले रहा था। बीच में थोड़ी चर्चा इस विषय पर भी हुई कि जीवन में सफ़ल होने के लिये किन क्षमताओं की ज़रूरत पड़ती है और उन्हें कैसे अर्जित किया जा सकता है? बाद में मुझे लगा कि चर्चा का उतना हिस्सा हर किसी के लिये उपयोगी हो सकता है।

तो इस सप्ताह यही चर्चा आपके साथ शेयर करता हूँ। उम्मीद है कि आपको आनंद भी आएगा और कुछ उपयोगी सूत्र भी मिलेंगे!

नए साल की अग्रिम शुभकामनाएँ,
विकास दिव्यकीर्ति

#vikasdivyakirti #successmantra