नमस्कार दोस्तों आज हम स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं आज हम 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं लेकिन क्या हम वाकई आजाद हैं .15 अगस्त 1947 को फिजिकली रूप से आजाद तो होगए लेकिन आज हम डिजिटल रूप से अमेरिका के गुलाम है आज हम सोशल मीडिया फेसबुक गूगल इंस्टाग्राम में बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुलाम है यह सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां हमारे एक-एक मोमेंट पर नजर रखती हैं । हमारे देश में बड़े-बड़े मेधावी पैदा हुए हैं जिनमें से मैं आज आर्यभट्ट के बारे में बात करूंगा आर्यभट्ट ने जीरो का खोज किया । उसके बाद भारत ने 34 वर्षों तक एक गाना गया जब जीरो दिया मेरे भारत ने लेकिन इसी जीरो के दम पर अमेरिका ने पूरा साइबर वर्ल्ड बनकर खड़ा कर दिया जिसमें फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब जैसी बड़े-बड़े सोशल मीडिया शामिल है दोस्तों यह सभी जीरो की देन है । भारत ने विश्व को बहुत कुछ दिया है भारत हर एक फील्ड में कामयाबी का परचम लहरा रहा है लेकिन साइबर में इंडिया अभी बहुत ज्यादा कमजोर है क्यों ना हमारे भारत को आत्मनिर्भर एवं साइबर में भी बनाएं । भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सफल शो लेकर आए हैं सफल तो एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है । यह यूट्यूब की तरह कार्य करेगा ।हम सभी जानते हैं युटुब भारत से करोड़ों की आमदनी करके यह पैसा विदेश में पहुंचाता है । क्या कभी आपने सोचा कि अगर यह पैसा भारत में ही रुक जाए तो भारत की आर्थिक स्थिति कितनी सही होगी । r
सफल शो क्या है ? सफल तो एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जो भारत द्वारा निर्मित यूट्यूब है। हमारे देश के युवाओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है । उसे प्रतिभा को दिखने तथा निखारने का समय आ गया है ।सफल सो के माध्यम से आपके अंदर लिखने, बोलने ,एक्टिंग ,डांसिंग या आपके अंदर कोई भी हुनर है सफल शो पर दिखाओ और अपने आजीविका को सरल तरीके से चलाओ हम सभी जानते हैं की सोशल मीडिया के द्वारा प्रतिभाशाली युवा आज सोशल मीडिया के द्वारा लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं । तो आपके पास सुनहरा मौका है सफल शो ज्वॉइन कीजिए और अपने हुनर को आसमान तक लेकर जाइए जय हिन्द
भारत हमारा घर है। विश्व हमारा कुटम्भ है।